-->
Gy3ZRPV8SYZ53gDjSFGpi7ej1KCaPY791pMbjB9m
Bookmark

3 Best Photo Editing Apps For Android | Edit Photos Like Photoshop in Hindi


दोस्तों आपने Instagram या Facebook जैसे सोशल मीडिया Apps पर बहुत से लोगों को अपनी Edit की हुई Photos को शेयर करते हुए देखा होगा...और साथ मे आपके भी मन मे यह सवाल जरूर आया होगा कि आप भी वैसी Photo Editing कैसे कर सकते हैं?

    आज कल बड़े-बड़े सेलेब्रिटीज़ को तो आप छोड़ ही दिजीये आदमी तक अपनी फोटोज को एडिट कर के सोशल मीडिया पर अपलोड करता है जिसे उन्हें Likes और followers मिलते हैं और साथ मे Edit किये हुए Photos देखने मे भी बहुत खूबसूरत लगता हैं...अगर आपके ID पर कोई आता है तो वो आपकी बेहतरीन एडिट की हुई फोटोज को जरूर लाइक करेगा जिसे आपका Impression भी बढ़ता है।


    अगर आप सोचते हैं कि फ़ोटो Editing सिर्फ कंप्यूटर में Phtoshop जैसे सॉफ्टवेयर्स में होती हैं तो आप गलत हैं अगर आपके पास एक सस्ता एंड्राइड डिवाइस भी है तो आप आराम से उसमे फ़ोटो एडिटिंग कर सकते हैं और अगर आपको यह नही मालूम कि मोबाइल में फ़ोटो Editing किन Apps को इस्तेमाल कर के किया जाता है तो ज्यादा सोचे मत क्योंकि इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे...Top 3 Best Photo Editing Apps के बारे में जो कि बिल्कुल मुफ्त हैं।

    3 Best Android Apps To Edit Photos Like Photoshop | How To Edit Photos in Android


    दोस्तों आपके लिए हमने कुछ तीन सबसे जबरदस्त और मुफ्त Photo Editing Apps की लिस्ट बनाई है जिसको इस्तेमाल कर के आप एक Professional तरीके से फ़ोटो एडिटिंग कर सकते हैं आइये आपको बताते हैं उन तीन Apps के बारे में।


    1. PicsArt 


    यह App आपको Play Store पर बिल्कुल मुफ्त में डाउनलोड करने को मिल जाता है, इस App में आपको कई सारे कमाल के features देखने को मिलते हैं जिनको इस्तेमाल कर के आप एक Professional तरीके से Photo Editing कर सकते हैं...आइये जानते हैं इसके कुछ Main Features के बारे में…


    Features of PicsArt Photo Editing App


    1. PicsArt में आपको Background change करने का फीचर देखने को मिलता है जिसको इस्तेमाल कर के आप आसानी से किसी भी फ़ोटो का Background को बदल सकते हैं।


    2. PicsArt में आपको कई सारे Filters देखने को मिकते हैं जो आपकी फ़ोटो को one click में बहुत सुंदर बना देते हैं।


    3. PicsArt को इस्तेमाल कर के आप अपने Photo का Background के Colour को भी बदल सकते और Photo को Crop भी कर सकते हैं।


    4. इसे आप अपने Photo पर Text भी Add कर सकलते हैं साथ मे आप उसका Size, Colour और Font को भी बदल सकते हैं।


    5. साथ मे आपको PicsArt मे कई सारे Stickers भी दकहने को मिलते हैं।


    डोसतों अगर आपको और features के बारे मे जानना है तो उसके लिए आपको इस App को Download कर के Install करना होगा और खुद Use करना होगा तभ ही आप इसके अन्य features को जन पाएंगे...साथ एम आप YouTube पर इसे जुड़े Tutorials भी देख सकते हैं जिसे आपको इसको अच्छे से इस्तेमाल करना या जाएगा।


    2. Adobe Lightroom


    यह App आपको Photoshop की Company Adobe के तरफ से देखने को मिलता है, इस App को आप PlayStore से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं यह एक मुफ़्त App है। इसका इस्तेमाल आप अपने Photo मे Color Correction करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं...आइए जानते है इसके ने Features के बारे मे...


    Features Of Adobe Lightroom App


    1. Adobe Lightroom का इस्तेमाल आप अपने Photo मे Color Grading करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं जिसे आप अपने Photo के Background के Color को Foreground के Color से मैच कर सकते हैं।


    2. इसमे आपको In-Built Presets देखने को मिलते है जिनको इस्तेमाल कर के आप एक क्लिक मे अपने Photo को Edit कर सकते हैं।


    3. आयप इसमे Photo को Crop कर सकते हैं, उसके Saturation को चेंज कर कसते हैं साथ मे आप उसके Temprature को भी चेंज कर कसते हैं।


    4. इसमे पको Project को सेव करने का भी ऑप्शन देखने को मिलता है जिसे आप बीच मे ही प्रोजेक्ट को सेव कर के छोड़ सकते हैं।


    5. Adobe Lightoom मे आपको Vignette Mode भी देखने को मिलता है जिसे आप Photo मे इस्तेमाल कर सकते हैं।


    3. Snapseed


    दोस्तों Snapseed नामक यह Photo Editing App आपको Lightroom की तरह ही देखने को मिलता है इसमे भी आसानी से अपनी फोटो मे Color Grading को कर सकते हैं लेकिन इसमे Lightroom से थोड़े ज्यादा फीचर्स देखने को मिलते हैं, यह App आपको Play Store पर फ्री मे डाउनलोड करने को मिल जाएगा|


    Features Of Snapseed App


    1. इसमे आपको 29 Tools और Filters देखने को मिलते हैं जिसमे आपको Healing Brush, Structure hdr जैसे features देखने को मिलते हैं।


    2. इसमे आप Photo को 360 Degree तक Rotate भी कर सकते हैं और उसको अपने मन अनुसार Crop कर सकते हैं।


    3. इसमे आपको White Balance का ऑप्शन देखने को मिलता है जिसको इस्तेमाल कर के आप अपने Photo मे Natural जैसा Look Add कर सकते हैं।


    4. Snapseed को इस्तेमाल कर के आप अपने Photo मे Stylish या Normal Text को भी Add कर सकते हैं।


    5. इसमे आपको Lense Blur नामक ऑप्शन देखने को मिलता है जिसको इस्तेमाल कर के आप अपनी Normal Photo के Background को Blur कर सकते हैं।


    CONCLUSION


    आज के इस पोस्ट मे हुमने जाना की आप अपने मोबाईल मे किन तीन Android Apps को इस्तेमाल कर के Photo Editing कर सकते हैं वो भी बहुत आसानी से साथ मे हुमने आपको उन Apps के की features को भी बताया, उमीद करता हु की आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा... अंत तक पढ़ने के लिए !धन्यवाद


    WhatsApp Chats और Media File एक फ़ोन से दूसरे फ़ोन में कैसे Transfer करे?


    Mobile की Charging Speed कैसे चेक करते हैं? | How To Check Mobile Charging Speed? 


    4G Plus या Carrier Aggregation क्या होता है ? | 4G+ के क्या फायदे होते हैं ? 


    Google Chrome मे Ads को कैसे ब्लॉक करे? 


    1 comment

    1 comment

    • Pratham Chawla
      Pratham Chawla
      July 25, 2021 at 7:57 PM
      Comment down if you have any queries
      Reply