-->
Gy3ZRPV8SYZ53gDjSFGpi7ej1KCaPY791pMbjB9m
Bookmark

{DOWNLOAD} Covid Vaccination Certificate | कैसे डाउनलोड करना है? जाने हिन्दी मे

दोस्तो अगर आप लोगो ने कोरोना वायरस की वैक्सीन लगवा ली है तो अब आप कोविड वैक्सीनशन सर्टिफिकेट डाउनलोड करना चाहते होंगे, बहुत से ज्यादा उम्र के लोग जिन्हें कोरोना की वैक्सीन पड़ी है वो नही जानते कि कोरोना वैक्सीनशन सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड किया जाए।


    वैसे तो हम जानते है कि यह सर्टिफिकेट कई तरीकों से डाउनलोड किया जा सकता है, आयी में आपको बताता हूँ कुछ आसान तरीके जिसे आप कोरोना वैक्सीनशन सर्टिफिकेट अपने मोबाइल डाउनलोड कर सकते हैं।
    हमरा आपसे निवेदन है कि दिए हुए तरीको को सही से फॉलो करें नही तो आप कोरोना वैक्सीनशन सर्टिफिकेट डाउनलोड नही कर पाएंगे और फिर आपको ही परेसानी होगी।

    कोरोना वैक्सीनशन सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के तरीके


    पहला तरीका :-Digilocker एप्लीकेशन से कैसे करे कोरोना वैक्सीनशन सर्टिफिकेट डाउनलोड 

     

    Digilocker एप्लीकेशन जो है वो गोरवेरनमेट एप्रूव्ड एप्लीकेशन है इसमें आप अपने आधारकार्ड, ड्राइविंग लाईसेंस, अपने वाहन के कागजात ऑनलाइन जमा कर के रख सकते है, आप इस एप्प से कोरोना वैक्सीनशन सर्टिफिकेट भी डाउनलोड कर सकते हौ।


    स्टेप 1.सबसे पहले Playstore या App Store से ये ऍप्लिकेशन्स डाऊनलोड कर ले, अगर आने इसे डाउनलोड नही किया हो तो।


    सस्टेप 2.अब आप इस ऍप्लिकेशन्स को खोले ओर इसमे अपने नाम, जन्म तिथि, आधार कार्ड नंबर, सिक्योरिटी पिन, मोबाइल नंबर दाल के रजिस्टर कर ले।


    स्टेप 3.जब आप इस एप्लिकेशन में रजिस्टर कर ले तब सेंट्रल गवर्नमेंट वाले टैब में जाकर मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर (MoHFW) पर क्लिक करे।


    स्टेप 4.उसके बाद आपको वैक्सीनशन सर्टिफिकेट के लिंक पर क्लिक करना है उसके बाद आपको 13 अंको का डिजिटल रेफरेंस ID डाल कर डाउनलोड कर लेना है।


    दूसरा तरीका :- कॉविन वेबसाइट से कोरोना वैक्सीनशन सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड करे?


    भारत मे कोरोना वैक्सीनशन के लिए ऑफिसियल वेबसाइट www.cowin.gov.in उपलब्ध है, वैसे तो यब वेबसाइट बहुत सी चीजो के लिए इस्तेमाल किया जाता है लेकिन हम बात करेंगे कि आप इसे कोरोना वैक्सीनशन सर्टिफिकेट कैसे डाऊनलोड करेंगे।


    स्टेप 1.सबसे पहले www.cowin.gov.in/home वेबसाइट को अपने ब्राउज़र में खोल ले।


    स्टेप 2.उसके बाद लॉगिन पर क्लिक करे और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से लॉगिन कर ले।


    स्टेप 3.उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पे आपको एक OTP आएगा जसीके आपको फील कर के रजिस्टर कर लेना है।


    स्टेप 4.लॉगिन करने के बाद आपको अपने वैक्सीनशन की पहली और दूसरी तिथि देखनो को मिलेगी।


    स्टेप 5.आपके यूजर नाम के नीचे सर्टिफिकेशन टैब का लिंक मिलेगा आपको उसपे क्लिक कर देना है।


    स्टेप 6.क्लिक करने के बाद आपको डाउनलोड बटन दिखेगा आपको उसपर क्लिक करना होगा और आप अपना करना वैक्सीनशन सर्टिफिकेट डाउनलोड कर पाएंगे।


    तीसरा तरीका :- Umang ऍप्लिकेशन्स से कोरोना वैक्सीनशन सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड करे।


    उमग ऍप्लिकेशन्स से कोरोना वैक्सीनशन सर्टिफिकेट डाउनलोड करना बहुत आसान है और कोई भी इसे उसे कर सकता है आयी जानते है कैसे करना है डाउनलोड।


    स्टेप 1.Umag ऍप्लिकेशन्स को Playstore या AppStore से डाउनलोड कर के इनस्टॉल कर ले।


    स्टेप 2.ऍप्लिकेशन्स को खोले ओर Whats New सर्च कर।


    स्टेप 3.Whats New के सेक्शन के नीचे आपको CoWIN का टैब आपको मिलेगा।


    स्टेप 4.अब CoWIN ऑप्शन पर क्लिक करे और उसमे आपको दौनलॉड वेरिफिकेशन सर्टीफिकेट का ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक करे।


    स्टेप 5.उसमे अपना मोबाइल नंबर डेल जिसे आपके फ़ोन पर एक आतप आएगा उसको फील करे के एंटर कर दे।


    स्टेप 6.अब आपको बेनेफिशरी नाम को कन्फर्म कर्ण अहोग और उसके बाद आप अपना करना वैक्सीनशन सर्टिफिकेट डाउनलोड कर ले।


    Aarogya Setu ऍप्लिकेशन्स से कोरोना वेरिफिकेशन सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड करे?


    Aarogya Setu ऍप्लिकेशन्स भारतीय गोरवेरनमेट द्वारा कोरोना को नज़र में रखते हुए बाई गयी ऍप्लिकेशन्स है इसमें आपको कोरोना से जुड़े सारे निर्देश ओर अपडेट मिल जाएंगे।


    स्टेप 1.अपने फ़ोन में Aarogya Setu ऍप्लिकेशन्स डाउनलोड करे और इनस्टॉल कर ले।


    स्टेप 2.ऍप्लिकेशन्स को खोलने के बादअपनो ऊपर CoWIN टैब ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।


    स्टेप 3.उज़के बाद वैक्सीनशन सर्टिफिकेट ऑप्शन पे क्लिक करे और अपना 13 अंको का बेनेफिशरी आईडी डाले।


    स्टेप 4.उज़के 'Get Certification' लिंक पर क्लिक करे और सर्टीफिकेट अपने फ़ोन में डाउनलोड कर ले।


    ऐसा करता हूँ कि यह जानकारी आपके काम आयी होगी आगे ऐसे ही हमारी पोस्ट से जुड़े रहे ।


    दोस्तों मन उमीद करता हूँ आपको यह पोस्ट पसंद आएगा !धन्यवाद



    Post a Comment

    Post a Comment