-->
Gy3ZRPV8SYZ53gDjSFGpi7ej1KCaPY791pMbjB9m
Bookmark

Free SMS कैसे भेजेते हैं? | बिना नंबर Show किए Message कैसे भेजे?

 


दोस्तों आपलोग SMS सर्विस का इस्तेमाल कभी न कभी तो करते ही होंगे चाहे वो अपने मित्रों को Message भेजना हो या कोई जरूरी Text, वैसे तो आज कल SMS का उपयोग थोड़ा कम हो गया है लेकिन तब भी बहुत से लोग इसको इस्तेमाल करते हैं।

जब भी आप किसी को मैसेज लिख कर भेजेते हैं तो उसको आपके मैसेज के साथ-साथ आपका मोबाइल नंबर भी दिखाई देता है और साथ मे आप किसी को भी मैसेज भेजेते हैं तो उसके लिए आपके पैसे भी लगते है, लेकिन अगर आप Free में मैसेज भेजना चाहते है वो भी बिना अपना Mobile Number को बिना दिखाए हुए तो वो आप कैसे करेंगे। 

जब आपको कंपनी है किसी अन्य आप से मैसेज आता है तब उसमें आपको सिर्फ मैसेज दुखता है उसका नंबर नही दिखता है उसमें आपको नंबर मि जगह MS-12432 ऐसा कुछ लिखा नंबर दिखता है अगर आप भी कुछ ऐसा ही मैसेज अपने फ्रेंड्स या दोस्तों को भेजना चाहते हैं तो वो आप किसे भेज सकते हैं आइये आपको बताते हैं…

बिना Mobile Number दिखाए Message कैसे भेजे | How To Send Message Without Showing Mobile Number

अगर आप भी Free में बिना अपना नंबर दिखाए मैसेज भेजने चाहते हैं तो उसके लिए आपको कुछ Steps को फॉलो करना होगा, अगर आप इन स्टेप्स को फॉलो करेंगे तो आप भी फ्री में बिना नंबर दिखाए मैसेज भेज सकते है...आइये जानते हैं कैसे भेजेते हैं फ्री में बिना नंबर शो किये मैसेज।

Guide To Send Free SMS Without Showing Mobile Number

Step 1:- सबसे पहले आपको अपने ब्राउज़र में afreesms लिख कर के अपने ब्राउज़र में सर्च करना है।

Step 2:- जैसे ही आप सर्च करेंगे तब आपको सबसे ऊपर afreesms की वेबसाइट दिख जाएगी आपको उस वेबसाइट ओर क्लिक कर देना है।

Step 3 :- जब वेबसाइट खुल जाए तो आपको ऊपर Send Free SMS लिखा देखने को मिलेगा आपको उसपर क्लिक कर देना होगा।

Step 4:- जैसे ही आप उसपे क्लिक करेंगे आपके आगे एक नया पेज खुलेगा उसमे आपको आपकी Country सेलेक्ट करना होगा।

Step 5:- जब आप Country सेलेक्ट कर ले उसके बाद आपको जिस भी नंबर और मैसेज करना है आपको वह नंबर वँहा दिए खाली स्थान में भर देना है।

Step 6:- फिर आपको मैसेज वाले बॉक्स में अपना मैसेज लिखना होगा।

Step 7:- फिर आपको नीचे Captcha बॉक्स के साइड में दिया कोड बॉक्स में फील करना होगा।

Step 8:- फिर नीचे आपको Send का बटन दिखेगा आपको उसपर क्लिक करना देना होगा।

जैसे ही आप सेंड के बटन पर क्लिक करेंगे आपका मैसेज सेंड हो जाएगा और जिस भी व्यक्ति को अपने sms भेजा होगा उसके पास वह मैसेज पहुँच जाएगा साथ मे आपको इसके लिए एक पैसा भी नही देना हीग यह सर्विस बिल्कुल फ्री ऑफ कॉस्ट है और जिस व्यक्ति को आप मैसेज सेंड करेंगे उसको आपका नंबर भी पता नही चलेगा, आप ऐसा कर के किसी भी दोस्त या व्यक्ति को हैरान कर सकते हैं।

सावधान:- में आपको सलाह देता हूँ कि आप इसका इस्तेमाल किसी को परेशान करने के लिए न करे क्योंकि इसे उस व्यक्ति ओर आपका ही नुकसान है।


Post a Comment

Post a Comment