-->
Gy3ZRPV8SYZ53gDjSFGpi7ej1KCaPY791pMbjB9m
Bookmark

Miui vs Realme Ui कोन ज्यादा अच्छा है ? Miui 12.5 vs Realme Ui 2.0


आपलोगों ने Realme या Redmi कंपनी के फ़ोन्स का नाम तो सुना ही होगा यह दो स्मार्टफोन कॉमपनिया भारत मे सबसे टॉप स्मार्टफोन कमानियों में आती है, वैसे तो इनके फ़ोन की स्पेसिफिकेशन बहुत ही जबरदस्त होती है, यह दो स्मार्टफोन कॉमपनिया सस्ती कीमत में भी अपने ग्राहकों के लिए एक बढ़िया प्रोसेसर ओर कैमरा वाला फ़ोन को लॉन्च करता है, लेकिन फ़ोन का प्रोसेसर ही सब कुछ नही होता है फ़ोन के सॉफ्टवेयर का उतना ही महत्व होता है जितना उसके हार्डवेयर का

    वैसे आप तो जानते ही होंगे कि Realme में Realme Ui नामक software कर Redmi में Miui नामक software आता है, ओर अगर आपको एक ऐसा फ़ोन लेना है जिसमे आपको Hardware के साथ-साथ Software भी अच्छा मील तो आपको किस कंपनी का फ़ोन लेना चाहिए? आईये बताते है आपको…


    Miui क्या है?


    सस्बे पहले बात करंगे Miui के बारे में यह software आपको redmi या pcoo कंपनी के हर एक फ़ोन में देखने को मिलता है यह software एक android बेस्ड सॉफ्टवेयर है जिस्मर आपको एक कस्टम स्किन चढ़ी मिलती है।


    Miui के Features या फायदे है?


    वैसे तो miui बहुत फेमस सॉफ्टवेयर है और लोग इसको इसके ढेर सारे customization ऑप्शन के लिए ज्यादा पसंद करता है इसमें आपको apple कमपनी का notification पैनल तक देखने को मिल जाता है, बात करे इसके इंटरफ़ेस की तो वोह भी बहुत सिंपल है साथ मे इसमे आपको इसमे Gesture का सपोर्ट भी देखने को मिलता है वे customization की बात करे तो उसके लिए आपको इसमे theme store मिलता है जिसे आप इसमे theme कौ चेंज कर सकते है उज़के साथ आप Fonts को भी बदल सकते है, ऐसे और भी बहुत से फीचर्स है जो आप इस Miui software में सितेमाल कर सकते है।


    Miui के क्या नुकसान है?


    Miui जितना अपने Features के लिए फेमस है उतना अपने बग्स(Bugs का मतलब कुछ खामिया) के लिए बदनाम भी हालांकि Miui 10 तक इसमे तोको कोई ज्यादा बग्स देखने को नही मिलते थे लेकिन जाब्स के इसमे Miui 11, Miui 12 का उओडते ये टैब से इसमे आपको बहुत से बग देखने को मिलने लगे, जैसे-जैसे redmi या pcoo कंपनी miui का उओडते देती है वैसे-वैसे उतने ही बग्स भी देती जाती है, साथ मे अपकोइसमे गेम लॉन्चर भी देखने को मिलता है, अगर आप एक ऐसा फ़ोन लेता है जसिक मूल्य 10000 से 15000 के बीच है तो आपको 6-8 महीने के बीच में आपको यह एक ऐसा अपडेट देंगे Miui का जो आपके फ़ोन की परफॉर्मेस को बहुत घटा देगा अगर आप एक हैवी यूजर है तो आपको UI में Lag देखने को मिलेगा, यह कमपनी इस लिए ऐसा करती हैंजसीए वो अपना नया फ़ोन बेच सके।


    Miui में आते हैं ads ?


    आपको बता दें कि miui में आपको ढेरो अद्वेर्टिसमेन्ट देखनो को मिलती अगर आप रेडमी के फ़ोन में File manger खोले तो आपको उसमे ads देखने को मिलेगी और अगर आप theme app खोये तो उसमें आपको pop up एड्स भी देखने को मिलेगी, कमपनी का दावा हौ की आप इसको सेटिंग में जाकर बैंड करते है लेकिन नार्मल यूजर यह सब नही जानता है जिसे उसका एक्सपीरिएंस खराब हो जाता है।

    Realme Ui क्या है?


    Realme कमपनी जो सॉफ्टवेयर अपने फ़ोन में दाल के देती है उसको उसने realme ui का नाम दिया है, ओर अभी इसका लेटेस्ट वर्शन realme ui 2.0 है।


    Realme Ui के Features या फायदे?


    आपको बता दे की Realme की तरफ से आने वाला realme ui में भी आपको miui की तरह बहुत सी Customization का options देखने को मिलती है जिसके इस्तेमाल से आप बहुत सी चीजें कर सकते है लेकिन इसमें Miui की तरह आपको नोटफिकेशन पैनल देखने को नही मिलता realme ui 2.0 में आपको एक Basic लेकिन smooth नोटिफिकेशन पैनल देखने को मिलता है, रैलमे उइ में आपको फालतू के एड्स देखने को नही मिलती है जसीके आवक यूजर एक्सपेरिएंस खराब नही होता है, अगर आप गेम्स खेलते है तो आपके लिए लिए इसमे Game Launcher भी दिया जाता है जसीके यपी अपने गेम को ओर ऑप्टिमाइज़ कर सकते है। वैसे तो realme ui में भी तोको bugs मिलती है लेकिन miui के मुताबिक यह ज्यादा स्मूथ है। (Miui vs Realme Ui Optimization)


    यह भी पढे :-
    ------------------------------------------------------------------------------------------



    Google Chrome मे Ads को कैसे ब्लॉक करे? 
    ------------------------------------------------------------------------------------------
    Post a Comment

    Post a Comment