-->
Gy3ZRPV8SYZ53gDjSFGpi7ej1KCaPY791pMbjB9m
Bookmark

आधार कार्ड से कितने मोबाइल नंबर लिंक है कैसे पता कर ? Aadhar Card

दोस्तो क्या आपको पता है की आपके आधार कार्ड से कितने मोबाइल नंबर लिंक अगर आपको नही पता है और आप इस बारे में पता लगाना चाहते हैं तो आज का यह पोस्ट आपके लिए ही है।



क्या आपको पता है आपके आधार कार्ड से कितने नंबर लिंक है? अगर आपको आधार कार्ड से लिंक नंबर पता करने का कोई तरीका मालूम नही है तो अब उसको पता करना बहुत आसान है। 


कैसे करे पता कि आधार कार्ड से कोन से नंबर है लिंक?


डिपार्टमेंट ऑफ टेलेकम्युनिकेशन (DOT) ने लोगो की परेसानी को देखते हुए एक नई वेबसाइट बनाई है जिसे अप्प अपने आधार से लिंक सभी मोबाइल नंबर की जानकारी निकाल सकते है, आप इसको इस्तेमाल कर के अपने असक्रिय हुए मोबाइल नंबर को अनलिंक कर सकते है।


इसी साल, 2021 के अप्रैल माह में DOT ने टेलिकॉम एनालिटिक्स फ़ॉर मैनजमेंट एंड कंज्यूमर प्रोटेक्शन (TAFCOP) पोर्टल को लॉन्च किया था। आधार कार्ड से कितने मोबाइल नंबर लिंक है उज़के बारे में बताने वाला यह पोर्टल अभी सिर्फ तेलंगना ओर आंध्रप्रदेश में उपलब्ध है। लेकिन DOT का कहना है कि यह पूरे देश मे जल्द ही सब की लिए उपलब्ध हो जाएगा।


आपको बता दे कि DOT की दिशानिर्देश के हिसाब से, कोई भी व्यक्ति सिर्फ 9 ही मोबाइल नंबर कनेक्ट कर सकता है, अगर इसे ज्यादा कनेक्शन लिया तो उसे बल्क कनेक्शन मन जाएगा, इसका मतलब यह हैंकि उसे कमर्शियल पर्पस के लिए ही माना जायेगा। इसके मदद से आप चेक कर सकते है आपके आधार से कितने नंबर लिंक है।


आधार से लिंक मोबाइल नुंबेर जानने के स्टेप्स


1 स्टेप :- TAFCOP पोर्टल पर जाए और अपना एक्टिवेट फ़ोन नंबर को इंटर करे 


2 स्टेप :- उज़के बाद रेव्वेस्ट तो सेंड OTP पे क्लिक करे


3 सस्टेप :- अब आपके मोबाइल में एक आतप आएगा उसको रिक्त स्थान पर भेरे ओर Validate पर क्लिक करे


4 स्टेप :- अब आपके आधार कार्ड जुड़े सारे मोबाइल नंबर आपको आपके TAFCOP में दिखाई देंगे।


उमीद करता हूँ आपको यह पोस्ट एच लग होगा और अगर अकह लगा हो तो हमारी वेबसाइट से जुड़े रहे !धन्यवाद 🙏


Post a Comment

Post a Comment