नमस्कार दोस्तो, आपका सवागत है Tech Bharti Hindi के एक नए ब्लॉग में ओर आज के इस ब्लॉग में आपको हुन पांच ऐसे फ़ोन के बारे में बताएंगे जिसका मूल्य ₹15000 के नीचे है और उसमें आपको 5G की सुविधा देखने को मिलेगी, आयी जानते है कोन-कोन से है वो स्मार्टफोन्स…
Best 5g Smartphone Under ₹15000 :
Realme 8 5g मूल्य 14999(4/64)
Realme मोबाइल कंपनी द्वारा हाल ही में लॉन्च किया हुआ यह Realme 8 स्मार्टफोन में आपको 5G का सपोर्ट देखने को मिलता है, साथ मे आपको इसमे…
Full Hd+ वाला एक IPS एलसीडी डिस्प्ले मिलता है जो कि एक 90hrz रिफ़्रेश रेट वाला पैनल देखने को मिलता है,
इस फ़ोन में आपको Meditake का Dimensity 700 (MT6833) नामक 5g processor देखने को मिलता है जो कि एक 7nm अर्टिटेक्चर पर बन प्रोसेसर है और यह बैटरी एफ्फीसेंट है, Camera की बात करे तो इसमें आपको रियर में 48mp+2mp+2mp देखने को मिलता है ओर फ्रंट में 8mp कैमरा देखने को मिलता है
इस realme 8 5g फ़ोन में आपको 4GB की RAM और साथ मे 64GB इंटरनल स्टोरेज देखने को मिलता है,
साथ मे 5000mah की बड़ी बैटरी वो भी फ़ास्ट चार्जर के साथ मिलती है अगर आपको एक स्टाइलिश 5g फ़ोन लेना है तो आप realme 8 5g को ले सकते है।
Poco M3 Pro 5G ₹13999 (4/64)
Redmi कमपनी के सब-ब्रैंड Poco का यह फ़ोन जो की सिर्फ ₹13999 रुपय का है, इसमे भी आपको 5g का सपोर्ट देखने को मिलता है, साथ मे आपको इसमे
Full Hd+ वाला एक IPS एलसीडी पैनल देखने को मिलता है, इस Poco M3 Pro फ़ोन में भी आपको रैलमे 8 5g जितनी 5000mah की बैटरी देखने को मिलती है, इस फ़ोन में आपको Dimensity 700 (MT6833) नामक 5g processor देखने को ममिलता जिसकी ओरफॉर्ममस ओर स्टेब्लिटी बहुत शानदार है, साथ मे इसमे आपको 48mp+2mp+2mp का Camera देखने को मिलता है जिसकी इमेज क्वालिटी शार्प है और फ्रंट में आपको 8mp की सेल्फी देखने को मिलती है, अगर आप एम ऐसा फ़ोन खोज रहे है जो 5g के साथ साथ सस्ता भी हो तो ये ओहोने आप ही के लिए है।
Realme Narzo 30 Pro 5g 15499 (6/64)
वैसे तो यह फ़ोन की कीमत 500 रुपय ज्यादा है लेकिन इसकी क्वालिटी उतनी ही अच्छी है अगर आपका बजट 15000 है तो आप 500 रुपय बढ़ के यह Realme Narzo 30 Pro 5g फ़ोन की ओर जा सकते है, आइए बताते है आपको इसकी स्पेसिफिकेशन…
इस फ़ोन में आपको Mediake का Dimensity 800u नामक 5g processor देखने को मिलता है जो कि बाकी दो फोनो की मुताबिक ज्यादा फ़ास्ट ओर स्टेबल है, इस ओहोने मे आपको एक Full HD+ वाला एक आईपीएस LCD पैनल मिलता है जसीके रिफ्रेश रेट 120hrz है साथ मे इसमे आपको Gorilla Glass 3 का सपोर्ट देखने को मिलता है और 180hrz का टच सैंपलिंग रेट भी देखने को मिलता है, इसका बेस वैरिएंट में आपको 6GB Ram ओर 64GB Internal Storage देखने को मिलता है, कैमरा की बात करे तो 48mp+8mp+2mp का रियर कैमरा मिलता है और 16 mp की सेल्फी मिलती है,
इस फ़ोन में आपको 5000 mah की बैटरी देखने को मिलती है साथ मे आपको 33 watt का फ़ास्ट चार्जर भी मिलता है जो आपके फोन को 50 से 60 मिनट्स में फुल चार्ज कर देगा। अगर आपको एक ऐसा फ़ोन चाहिए जो 5g रेडी हो और साथ मे उसमे तोको एच कनेर ओर बड़ी बैटरी भी देखने को मिलती है तो आप इस फ़ोन की लार जा कसते है।
Post a Comment