-->
Gy3ZRPV8SYZ53gDjSFGpi7ej1KCaPY791pMbjB9m
Bookmark

Reliance Jio ने लॉन्च किया नया Jio Emergency Loan Data Offer, जाने क्या है ये आफर :हिंदी में


दोस्तो Jio कंपनी तो हर महीने कुछ न कुछ नया आफर अपने कस्टमर्स के लिए लाता ही रहता है और आपके यूज़र्स को खुश कर देता है, ऐसा ही एक नया आफर जिओ 4G ने फिर लांच किया है जिसका नाम है 'Loan Data Offer' आइए विस्तार में जानते है क्या है यह आफर।


दोस्तो जिओ ने यह 'Jio Emergency Loan Data Offer' उन यूज़र्स के लिए लॉन्च किया है जिनका डेटा पैक जल्द ही खत्म हो जाता है और उसको कई बार ओर ज्यादा डेटा की आवश्यक्ता पड़ जाती है।


Jio Emergeny Loan Data Offer के क्या फायदे हैं?


अगर आपका डेटा ऑख खत्म हो गया है और आपको कुछ एमरजेंसी पड़ गयी है और आपको अतरिक्त इंटरनेट डेटा की जरूरत है और आप अभी पेमेंट करने में असमर्थ हैं तो जिओ की इस आफर से आप कुल 1GB डेटा अपने खाते में जोड़ सकते है ओर इस्तेमाल कर सकते


Jio Emergency Loan Data Offer का कॉस्ट कितना है?


इस आफर में आपको कुल 1GB डेटा मिलता है जिसके लिए आपको बाद में 11 रूपए देने होंगें।

अगर आप यह आफर लेंगे तो आपको इसके लिए बाद में कुल 11 रुपया प्रति GB के हिसाब से चार्ज किया जाएगा जिसका भुगतान आपको करना होगा।


Jio Emergency Loan Data Offer को कुल कितनी बार इस्तेमाल कर के ले सकते है 1GB डाटा?


एक जीव यूजर एक नंबर पर बद 5GB तक डेटा को लोआन के रूप में ले सकता है मतकब यह आफर आप एक रिचार्ज में बस 5 बार ही इस्तेमाल कर सकते है।


जिओ का यह आफर 3 जुलाई 2021 से उनकी MyJio app पर अविलेबले करा दिया गया है।


दोस्तो उमीद करता हूँ आपको यह पोस्ट एच लगा होगा !धन्यवाद


अन्य पोस्ट भी पढे :-


आधार कार्ड से कितने मोबाइल नंबर लिंक है कैसे पता कर ? Aadhar Card


कोविड वैक्सीनशन सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड करे



Post a Comment

Post a Comment