दोस्तो भारत देश मे जब से PUBG आया है तब से लोग गेमिंग में बहुत इंटरेस्ट ले रहे है और यह तादात दिन ब दिन बढ़ती जा रही है, अब तो ये हाल हो गया है कि मोबाइल फ़ोन कैमरा या डिस्प्ले देख के नही उसकी गेमिंग क्वालिटी देख के खरीदे जा रहे है ।
Poco F1 अब हैंग क्यों होता है ।
वैसे तो देखा जाए तो Poco F1 दो साल पुराना हो गया है लेकिन इसका प्रोसेसर अभी बहुत पावरफुल है ओर ये आज भी PUBG या BGMI को आसानी से चला दी लेकिन Company ने इसे फ़ोन को फालतू के सॉफ्टवेयर अपडेट देकर खराब कर दिया है जिसे इसकी परफॉरमेंस बहुत डाउन हो गयी है।
Company ने क्यों किया Poco F1 का परफॉरमेंस डाउन
आज कल कंपनिया अपने फ़ोन में हैवी सॉफ्टवेयर अपडेट देकर उनका performace गुर देती है जिसे वो हैंग होक चकते है साथ मे उनमे के सारे बग भी देखने को मिलते है, कंपनिया ऐसा इस लिए करती है क्योंकि वो चाहती है कि कस्टमर अपना पुराना फ़ोन छोड़ के उनका नया फ़ोन लेले, वैसे तो Miui जो Poco F1 या दीसरे Redmi के फ़ोन में आता है वो बहुत हैंग करता है और उसमें स्मूथनेस नही होती है।
क्या करे की Poco F1 या कोई अन्य फ़ोन अच्छा चले
सबसे अच्छा उपाए है कि आप Custom Rom अपने फ़ोन में फ़्लैश करे अगर आपका फ़ोन Redmi या Poco का है तो आपके लिए Telegram पर बहुत से कस्टम रोम ग्रुप उपलब्ध है, कस्टम रोम डालने से आपका फ़ोन बहुत तेज़ चलेगा जैसे वो नया आया था एक दम वैसे।
Custom Rom क्या है?
Custom Rom एक Android बेस्ड सॉफ्टवेयर होता है जिसमे आपको फालतू के Blootware यानी पहले से इनस्टॉल एप्प्स देखने को नही मिलते है इसमें सिर्फ गूगल के एप्प्स एते है साथ मे इसमे फालतू की कस्टोमिजेसोन भी नही होती है ओर इसका यूजर एक्सपेरिएंस बहुत स्मूथ होता है।
आपको Custom Rom क्यों फ़्लैश करनी चाहिए?
अगर आप अपने फ़ोन में हैंग के बिना गेमिंग करना चाहते है या अपने फ़ोन में स्मूथ ui का एक्सपीरिएंस करना चाहते है तो आप कस्टम रोम फ़्लैश कर सकते है।
Custom Rom क्या Secure है?
अगर आप custom रोम फ़्लैश करने की सोच रे है तो आपके मन मे य बात तो जरूर आयी होगी कि क्या कस्टम रोम सिक्योर है या नही किया आप इसमें बैंक की अप्प्स उसे कर सकते है या नही, तो मैं आपको बता दो अग्र्र आप टेलीग्राम एप्प पर किसी अच्छे रोम के ग्रुप से रोम को डाउनलोड करते है तो उसमें आपको सिक्योरिटी इशू नही आएगा साथ मे आप टेलग्राम ओर रोम देवलोपेर से भी बात कर सकते है।
Gaming के लिए अच्छी Custom Rom कोन है ( Poco F1, Poco x3 pro, K20 pro) जैसे फ़ोन्स के लिए
अगर आपको कोई अछि गेमिंग रोम चाहिए तो आप टेलग्राम वे रोम के gorups में जॉइन होक पूछ सकते हौ लेकिन मैं आपको कुछ Best Selected Custom Roms के बारे में बताऊंगा जिसमे आप गेमिंग कर सकते है।
List of Best Gaming Roms
1. Pixel Experience or Pixel Experience Plus
2. Evolution X
3. Corvus Rom
4. Havoc Os
5. Lineage Os
यह सारी Custom Roms में आपको गेमिंग क्वालिटी बहुत अच्छी मिलेगी और ये सारी रोम रेडमी के कई फ़ोन के लिए अविलेबल है, अगर आप इस मे से कोई भी रोम को Poco F1 में फ़्लैश करेंगे तो आप PUBG या BGMI को Smooth+Extreme में बिना लग के खेल पाएंगे साथ मे इन रूम्स में आपको एफपीएस मीटर भी मिलेगा जिसे आप गेम खेलते वक़्त एफपीएस देख सकेंगे साथ मे आपको इन रूम्स में सिक्योरिटी इशू भी देखने को नही मिलेगा और ये सारे रूम्स लेटेस्ट android 11 या android 12 पर बेस्ड होंगी।
Gaming Kernel या Custom Kernel क्या होता है?
अगर आप कस्टम रोम को अपने रेडमी या पोको फ़ोन में इस्तेमाल करते है तो आपको Custom Kernel या Gaming Kernel का इस्तेमाल कर के और ज्यादा performance ले सकते है यह आपके सॉफ्टवेयर ओर हार्डवेयर को सही से जोड़ता है और आपके फ़ोन की फुल परफॉर्मेस को अनलॉक करता है।
दोस्तो उमीद करता हूँ आपको यह पोस्ट अच्छा लगा होगा अगर आपको हमारी पोस्ट ओएसन्द आयी तो हमारे पेज से जरूर जुड़े।
Post a Comment