-->
Gy3ZRPV8SYZ53gDjSFGpi7ej1KCaPY791pMbjB9m
Bookmark

Cloud Gaming क्या होता है? | Cloud Gaming Explained in Hindi


Cloud Gaming क्या होता है? दोस्तों आज-कल Games खेलने का चस्का हर किसी को लग गया है, देश और दुनिया मे ज्यादा तर लोग Gaming कर रहे हैं जिसमे Online Gaming सबसे ज्यादा फेमस है साथ मे भारत मे भी Online Games बहुत खेले जा रहे है जिसमे PUBG और Free Fire जैसे गेम्स मोबाइल में सबसे ज्यादा खेले जाते हैं, इसके साथ-साथ PC Games का भी चलन बहुत फैल गया है।

    आज-कल ज्यादा तर लोग Computer में गेमिंग करना पसंद करते है क्योंकि उसमें आपको एक बड़ी स्क्रीन देखने को मिलती है ओर साथ मे Computer के लिए High Graphics वाले गेम्स भीबते है जिसके वजह से Gaming Experience बहुत बढ़ जाता है और यूजर को उतना ही मज़ा आता है।


    लेकिन समस्या तब आती है जब आपके पास कोई महंगा Gaming PC नही होता है जिसे आप High Graphics वाले गेम्स अपने Normal Computer या Laptop में नही खेल पाते है और अगर खेलना भी चाहे तो वह गेम बहुत ज्यादा Lag या Hang करता है, यूज़र्स की इन्ही समस्याओं को देखते हुए एक नई Technology को Market में लाया गया है जिसका नाम Cloud Gaming है, आइये आपको बताते है की Cloud Gaming क्या है और यह कैसे काम करता है।


    Cloud Gaming क्या होता है? | What is Cloud Gaming Explained in Hindi


    Cloud Gaming एक ऐसी Technology है जिसको इस्तेमाल कर के आप अपने Normal Computer या Laptop में High Graphics Games को आसानी से बिना किसी Lag के खेल सकते है, इस Technology में आप Online Servers पर गेमिंग कर सकते है जिसे आपका गेम ऑनलाइन सर्वर पर चलेगा और वह सीधे आपके कंप्यूटर या लैपटॉप में Stream होगा।

     

    Cloud Gaming कैसे काम करता है? | How Cloud Gaming Works Explained in Hindi


    Cloud Gaming एक Online Service होती है इसमे आपके Computer या Laptop को Server के मदद से Online किसी Gaming PC से जोड़ दिया जाता है और उस Gaming PC के स्क्रीन ओर कंट्रोल्स को आपके Computer या Laptop में इंटरनेट द्वारा शेयर कर दिया जाता है, जिसे आप उस दूर रखे कंप्यूटर में चल रहे गेम को अपने कंप्यूटर पर खेल सकते हैं। 


    Cloud Gaming के क्या फ़ायदे हैं? | What is the Benefits of Cloud Gaming Explained in Hindi


    Cloud Gaming उन Gamers के लिए एक तोफा है जिनके पास महंगे Gaming Computer या Laptops नही है, Cloud Gaming के बहुत से फायदे हैं आइये आपको उसमे कुछ फायदों के बारे में बताते हैं…


    1.अगर आपके पास एक काम स्पेसिफिकेशन वाला कंप्यूटर या लैपटॉप है तो इसके मदद से आप उसमे आसानी से गेमिंग कर सकते हैं।


    2.इसमे आपको गेम्स को डाउनलोड करने की जरुरत नही होती है।


    3.इसमे आप हाई ग्राफिक्स वाले गेम्स को भी खेल सकते हैं।


    4.इसको चलाने के लिए आपको ज्यादा पावर वाले कंप्यूटर की जरूरत नही है।


    Cloud Gaming करने के लिए किन-किन चीजों की जरूरत पड़ती है? | What do we need to do Cloud Gaming?


    1.Cloud Gaming करने के लिए आपको एक कंप्यूटर की जरुरत पड़ेगी।


    2.Cloud गेमिंग के लिए आपको कम से कम 10mbps का wifi connection की जरुरत पड़ेगी।


    3.आपका इंटरनेट स्टेबल होना चाहिए।


    4.आपके पास Keyboard-Mouse या Controller होना चाहिए।


    (अगर आपके पास यह चीजे हैं तो आप आराम से Cloud Gaming कर सकते हैं।)


    Cloud Gaming के नुकसान क्या हैं? | Disadvantages of Cloud Gaming


    1.इसकी ज्यादा तर सर्विसेज बहुत महंगी होती है।


    2.इसमे आपको latency से जुड़ी समस्याये देखने को मिलती हैं।


    3.भारत मे यह Available नही है।


    4.इसको खेलने के लिए आपके पास एच इंटरनेट होना चाहिए।


    5.इसमे आपको Desync भी देखने को मिलेगा जिसे गेम lag करेगा।


    6.Ping से जुड़ी समस्या भी देखने को मिल सकती है।


    सबसे अच्छा Cloud Gaming Services को सी है? | What is the best Cloud Gaming Services?


    वैसे तो दुनिया भर में बहुत से Cloud Gaming Service Providers हैं जिसनमे से हम आपको कुछ के बारे में बताएंगे, आइये आपको बताते हैं कुछ Cloud Gaming Service Provider के बारे में…


    1.Geforce Now

    2.Shadow

    3.Vortex

    4.PlayStation

    5.Xbox. 


    यह सारी कॉमपनिया आपको दुनिया भर में Cloud Gaming facility को provide करती हैं जिनके लिए यह आपको पैसे चार्ज करते हैं लेकिन इसमे से कोई कंपनी आपको भारत मे अपनी सर्विस नही देती है, अगर आपको इन Companies की services को इस्तेमाल करना है तो उसके लिए आपको पैसे देकर Monthly Subscription लेना होगा।


    भारत मे Cloud Gaming कैसे करे? | Cloud Gaming in India Explained


    दोस्तो अगर आप भारत मे रहते है हैं और आप Cloud Gaming का मज़ा लेना चाहते हैं तो आप Gefroce Now और Vortex जैसी Cloud Gaming Services को इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन इन कंपनियों की सर्विसेज भारत मे नही चलती है और इनके सर्वर्स भी अमेरिका में हैं अगर तोको इनको इस्तेमाल करना है तो आपको VPN का इस्तेमाल करना होगा और USA के server से कनेक्ट करना होगा जिसे आप इसनको खेल सकते हैं।


    भारत मे  Cloud Gaming Provider कौन है? Cloud Gaming Provider in India 


    दोस्तो अगर आप एक ऐसी Cloud Gaming Service खोज रहे है जिसका सर्वर इंडिया में है तो उसके लिए आप The Gaming Project का इस्तेमाल कर सकते है यह कंपनी इंडिया की है और इसके सर्वर्स आपको इंडिया में देखने को मिलते है जिसके वजह से आपको इसमे VPN का इस्तेमाल नही करना पड़ेगा।


    साथ मे यह Company आपको फ्री डेमो गेम भी खेलने को देती है जिसका नाम Grip है यह एक रेसिंग गेम है।


    मोबाइल में Cloud Gaming कैसे करे? | Cloud Gaming in Mobile 


    दोस्तो अगर आप मोबाइल में Cloud Gaming के द्वारा Computer गेम खेलना चाहते हैं तो उसके लिए The Gaming Project नामक App को डाउनलोड करना पड़ेगा इसके सर्वर्स आपको India में देखने को मिलती हैं जसीके वजह से आपको Latency ओर Ping issue कम देखने को मिलेगा साथ मे आप इसमे फ्री गेम्स को भी खेल पाएंगे।


    मोबाइल में Cloud Gaming से जुड़ी समस्याएं |  Problem Related to Mobile Gaming


    दोस्तों अगर आप मोबाइल में Cloud गेमिंग करना चाहते हैं तो आपको बहुत सी समस्याये देखने को मिल सकती हैं आइये तोको बताते हैं…


    1.मोबाइल की छोटी स्क्रीन बन सकती है समस्या का कारण क्योंकि Computer Games बड़े स्क्रीन के लिए बने होती है।


    2.Controls को लेकर हो सकती है समस्या, क्योंकि Computer Games के कंट्रोल कीबोर्ड ओर माउस के लिए होते हैं ना कि मोबाइल के लिए।


    3.Optimization से जुड़ी आ सकती हैं समस्याये 


    आज हमने क्या सीख


    (आज कि इस पोस्ट में हमने सिख की Cloud Gaming क्या होता है? और उसके क्या फायदे ओर नुकसान होते हैं, Cloud Gaming को करने के लिए किन चीजों की जरूरतें होती हैं साथ मे हमने यह भी जाना कि कोन-कोन सी कॉमपनिया Cloud Gaming Services Provide करती हैं और भारत मे को सी Cloud Gaming Service बेस्ट है, मोबाइल में Cloud Gaming कैसे होती है।)


    1 comment

    1 comment

    • Aman
      Aman
      March 9, 2022 at 6:40 PM
      Nice
      Reply