-->
Gy3ZRPV8SYZ53gDjSFGpi7ej1KCaPY791pMbjB9m
Bookmark

Microsoft Store मे Auto Update को कैसे बंद करे | How To Stop Auto Apps Update in Microsoft Store


Disable Microsoft Store Auto App Update...दोस्तों अगर आप एक Windows कंप्युटर या लैपटॉप का इस्तेमाल करते हैं और आपके पास इनटर्नेट को इस्तेमाल करने के लिए Limited Data है तो आप नहीं चाहेंगे की आपका वह सीमित इनटर्नेट डाटा विंडोज़ की फालतू Updates मे बर्बाद न हो।

वैसे तो Windows मे की प्रकार के Updates आते रहेट हैं ओर आपके डाटा को बर्बाद करते रहते हैं उन्मे से एक Update Microsoft Store के Apps का भी होता है जो खुद ब खुद बैकग्राउंड मे इनटर्नेट द्वारा Update हो जाते हैं और आपका इनटर्नेट डाटा खतम करते रहते हैं। 


अगर आप लोग भी Microsoft Store के Auto Apps Update से परेशान हैं तो आज का यह पोस्ट आपके लिए ही है क्यूंकी इस पोस्ट मे हम आपको बताएंगे की आप किस तरह से Microsoft Store के Auto Apps Update को बंद कर सकते हैं...तो चलिए आपको बताते हैं... 

HOW TO DISABLE AUTO UPDATE IN MICROSOFT STORE | EXPLAINED IN HINDI


Microsoft Store के Auto Apps Update को Disable करने के लिए आपको कुछ Steps को Follow करना होगा...आइए आपको बताते हैं वह steps


GUIDE TO DISABLE AUTO APPS UPDATE IN MICROSOFT STORE IN HINDI


Step 1:- सबसे पहले आपको अपने Computer मे नीचे Start Button पर click करना होगा। 



Step 2:- फिर आपको उसमे Microsoft Store लिख कर सर्च करना होगा। 


Step 3:- फिर आपको Microsoft Store का App दिखेगा आपको उसके नीचे बने Open के option पर click करना होगा जिसे आपका Microsoft Store खुल जाएगा। 



Step 4:- जब आपका Microsoft Store खुल जाए उसके बड़ आपको ऊपर right side मे three dots देखने को मिलेंगे आपको उसपर click करना होगा। 

Step 5:- Three Dots पर click करने के बड़ आपको Settings पर click करना होगा। 



Step 6:- Settings पर क्लिक करने के बड़ आपका Settings का page खुल जाएगा। 



Step 7:- फिर आपको सबसे पहला option App Updates का दिखेगा उसके नीचे आपको updates are automatically वाला option on दिखेगा उसको आपको OFF कर देना है...अब आपका Microsoft Store का Auto App Update Disable हो जाएगा। 



अगर आप इन Steps को Follow रकेंगे तो आप भी अपने कंप्युटर मे Microsoft Store के Auto Apps के Update को आसानी सी बंद कर पाएंगे ओर अपने इनटर्नेट डाटा को सेव कर पाएंगे। 


CONCLUSION 


आज के इस पोस्ट मे हुमने जाना की आप अपने Microsoft Store के Auto Apps Update को कैसे Disable कर सकते हैं साथ मे हहुमने आपको उसको disable करने के लिए कुछ आसान से स्टेप्स को भी बताया है। 




Post a Comment

Post a Comment