-->
Gy3ZRPV8SYZ53gDjSFGpi7ej1KCaPY791pMbjB9m
Bookmark

Google Account से जुड़े Apps और Websites कैसे Remove करें? | How To Remove Apps and Website From Google Account


Google Account से Link Apps या Websites को कैसे Remove करे? दोस्तों अगर आप एक Google User हो तो आप Google Account का इस्तेमाल तो करते ही होंगे और साथ मे आप अपने गूगल अकाउंट का इस्तेमाल किसी भी App या Website मे Login या Sign Up करने के लिए तो जरूर करते होंगे, जिसे आप उस App या Website को इस्तेमाल कर सके |


पर कभी-कभी हम किसी भी App या Website मे Sign Up कर देते है ओर उसे अपने Google Account का Access दे देते हैं , लेकिन जब हम उस App या Website को इस्तेमाल कर देना बन कर देते है तो उसमे से अपना Google Account Unlink करना भूल जाते है जो की एक समस्या का कारण बन सकता है|


क्यूंकी जरूरी नहीं की हर App या Website आपके Account को सिर्फ login करने के लिए ही पर्मिशन मांगे हो सकता है वह App या Website आपके Personal Data ओर Information को आपके G-mail से चुरा रहा हो ओर आप पर नजर रखे हो, ऐसे मे

आपको अपने अकाउंट से उसका Access Remove करना जरूरी होता है| 


आइए जानते है कैसे करते है Google Account से किसी भी App या Website का Access Remove, वो भी हिन्दी मे  

Google Account से जुड़े Apps और Websites का Access कैसे Remove करे | How To Remove Apps and Website Link With Google Account


दोस्तों अगर अगर अपने भी अपने अकाउंट से किसी भी App या Website को Link करने का Access दे रखा है ओर अगर आप उसको अब Remove करने चाहते हैं तो उसके लिए आपको कुछ आसान से Steps को Follow करना होगा, आइए आपको बताते है.. 


Step 1 :- सबसे पहले आप अपने Google Account से किसी भी Browser मे Login कर लें।

 

Step 2 :-उसके बाद आप Browser मे Google.com लिख कर के सर्च करना है जिसे आप Google Search Engine के Homepage पर चले जाएंगे।


Step 3 :-फिर आपको ऊपर Right Side अपना Profile फोटो बना दिखेगा आपको उसपर click करना है।


Step 4 :-जैसे ही आप अपने Profile पर click करेंगे आपको नीचे Manage Your Google Account लिखा दिखेगा आपका उसपर click कर देना है।


Step 5 :-अब आप अपने Google Account के Homepage पर पहुँच जाएंगे।

 

Step 6 :-उसके बड़ आपको Security की ऑप्शन पर click करना होगा, अगर आप मोबाईल इस्तेमाल कर रहे हैं तो यह ऑप्शन ऊपर साइड होगा और अगर आप कंप्युटर इस्तेमाल कर रहे हैं तो यह ऑप्शन राइट साइड होगा।


Step 7 :-Security पर क्लिक करने के बड़ आपका Scroll कर के नीचे जाना है उसके बाद आपको Manage Third Party-Access लिखा देखने को मिलेगा आपको उसपर क्लिक कर देना है।


Step 8 :-फिर आपको आपके Account से link सारे Apps और Websites देखने को मिल जाएंगे।


Step 9 :-उसके बड़ आपको जिस भी App या Website को Remove करना है आपको उसपर क्लिक करना होगा।


Step 10 :-जैसे ही आप उसपर click करेंगे आपको Remove Access का बटन दिहेगा आपको उसपर click कर देना है, जिसे व App या Website आपके Account से unlink हो जाएगा  


दोस्तों अगर आप इन Steps को Follow करेंगे तो आप भी अपने Google Account से किसी भी link Apps या Websites को भाऊत आसानी है Remove कर सकते है, जिसे उस App या Website का आपके अकाउंट से Access रिमूव हो जाएगा ओर आपका Account Secure हो जाएगा।


आज हमने क्या सीख


आज के इस पोस्ट से हमने यह सीख की आप किस तरह से अपने Google Account से link किसी भी Application या Website को remove कर सकते हैं या फिर अगर अपने किसी App को अपने गूगल एकाउंट से ऐड करने का Access दिया है है तो उसे कैसे Remove कर सकते जिसे आप अपने account को secure कर सकते है।


यह भी पढे :-


WhatsApp Chats और Media File एक फ़ोन से दूसरे फ़ोन में कैसे Transfer करे?


Mobile की Charging Speed कैसे चेक करते हैं? | How To Check Mobile Charging Speed? 


4G Plus या Carrier Aggregation क्या होता है ? | 4G+ के क्या फायदे होते हैं ? 


Google Chrome मे Ads को कैसे ब्लॉक करे? 



Post a Comment

Post a Comment