-->
Gy3ZRPV8SYZ53gDjSFGpi7ej1KCaPY791pMbjB9m
Bookmark

WhatsApp Chats और Media Files को एक मोबाईल से दूसरे मोबाईल मे कैसे Transfer करे ?


WhatsApp की चैट्स को एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल में कैसे डाले? दोस्तो आप Messaging के लिए WhatsApp का इस्तेमाल तो करते ही होंगे चाहे वो अपने मित्रों से बात करना हो या उन्हें वीडिओज़ ओर फोटोज शेयर करना हो, अगर आप रोज WhatsApp का इस्तेमाल करते है तो आपकी एक लंबी-चौड़ी Chat history तो बन ही गयी होगी अब उसमे आपके चैट्स के साथ-साथ शेयर किए हुए वीडिओज़ ओर फोटोज भी शामिल होंगे।

    लेकिन समस्या तब आती है जब आप एक नया फ़ोन खरीदते है या कोई दूसरा फ़ोन को इस्तेमाल करना सुरु करते है, क्योंकि उस फ़ोन में आपकी पुरानी चैट्स नही होती है और ना ही पुराने शेयर ओर रिसीव किए हुए वीडिओज़ या फोटोज...ओर अगर आप Google Drive से भी Backup बना के ट्रांसफर करेंगे तो उसमें भी आपको बहुत सारा Internet Data की जरूरत पड़ेगी, अगर आपके यंहा डाटा की लिमिट है तो आप Online Backup से WhatsApp Chats ट्रांसफर नही कर पाएंगे।


    अगर आप भी बिना इंटरनेट के WhatsApp Chats ट्रांसफर करने चाहते है तो आपको उज़के लिए क्या करना होगा आइये आपको बताते है कैसे ट्रांसफ़सर करना चैट्स को…


    बिना Internet के एक फ़ोन से दूसरे फ़ोन में WhatsApp Chats को कैसे Transfer करे


    दोस्तो अगर आप बिना इंटरनेट के अपने पुराने फ़ोन से नए फ़ोन में डेटा ट्रांसफर करना चाहते है तो आपको उज़के लिए कुछ स्टेप्स को फ़ॉलो करना होगा...अगर आप इन स्ट्रेप्स को फ़ॉलो करेंगे तो आप आसानी से अपने एक फ़ोन से दूसरे फ़ोन में WhatsApp Chats ओर Photos-Videos को Transfer कर पाएंगे...आइये जानते है कैसे करना है।


    स्टेप 1 :- सबसे पहले आप अपने मोबाइल में Zarchiver नामक आप को डाउनलोड कर ले...यह App आपको Play Store पे मिल जाएगा।


    Step 2 :- जब आपके मोबाइल में Zarchiver इनस्टॉल हो जाये तो आप उसको Open करेंगे।


    Step 3 :- Open करने के बाद आपको उसे File Access करने की Permission देनी होगी।


    Step 4 :- Permission दे देने के बाद आपको आपके मोबाइल मे पड़े सारे Folders दिखेंगे उसमे आपको WhatsApp का फोल्डर को ढूंढना है...आपको WhatsApp का फोल्डर नीचे मील जाएगा the अगर आपको व्हस्तप्प का फोल्डर नही मिलता है तो आप ऊपर सर्च के बटन पर क्लिक कर के सर्च कर सकते है।


    Step 5 :- आपको WhatsApp के फोल्डर को Hold करना है ओर Compress के ऑप्शन ओर क्लिक करना है जिसे आपका व्हाट्सएप्प का फोल्डर zip फ़ाइल में कन्वर्ट हो जाएगा।


    Step 6 :- फिर आपको उस Zip फ़ाइल को आने दूसरे मोबाइल में transfer करना होगा ( आप ट्रांसफर करने के लिए किसी Sharing App का इस्तेमाल कर सकते है या फिर Computer का भी इस्तेमाल कर सकते है)


    Step 7 :- जब आप दूसरे मोबाइल में zip file को कॉपी कर ले तब को उस मोबाइल में भी WhatsApp और Zarchiver डाउनलोड और install करना होगा।


    Step 8 :- WhatsApp इनस्टॉल करने के बाद आपके फ़ोन स्टोरेज में एक नया Whatsapp नाम से फोल्डर बन जायेगा आपको उसे delete करना होगा।


    Step 9 :- फिर अपने जो WhatsApp का zip फ़ाइल बनाया होगा उसको वंहा पर Zarchiver से extract कर दीजियेगा।


    स्टेप 10 :- अब आपको WhatsApp की app को ओपन करना है और उसको स्टोरेज का access ग्रांट कर देना है और अपने मोबाइल नंबर से लॉगिन कर लेना है।


    Step 11 :- उज़के बाद आपको Backup Restore करने का ऑप्शन मिलेगा उसपर क्लिक कर देना है उज़के बाद आपके सारे Chats ओर Videos रिस्टोर हो जाएंगी।


    (दोस्तो इस तरीके से आप WhatsApp के चैट्स ओर बैकअप को बिना इंटरनेट डाटा waste किये ट्रांसफर कर सकते है।)


    आज हमने क्या सीखा


    इस पोस्ट से हमने सिख की आप किस तरह से बिना अपने इंटरनेट डाटा को इस्तेमाल किये हुए एक फ़ोन से दूसरे फ़ोन में WhatsApp की Chats कर Media फ़ाइल को ट्रांसफर कर सकते है वो भी बहुत आसानी से।


    यह भी पढे :-


    Mobile की Charging Speed कैसे चेक करते हैं? | How To Check Mobile Charging Speed? 


    4G Plus या Carrier Aggregation क्या होता है ? | 4G+ के क्या फायदे होते हैं ? 


    Google Chrome मे Ads को कैसे ब्लॉक करे? 


    Post a Comment

    Post a Comment