-->
Gy3ZRPV8SYZ53gDjSFGpi7ej1KCaPY791pMbjB9m
Bookmark

क्या GB WhatsApp को इस्तेमाल करना खतरनाक है? | GB WhatsApp इस्तेमाल करने के क्या नुकसान है?

gb whatsapp account ban


क्या GB WhatsApp को इस्तेमाल करना चाहिए या नही? दोस्तो आपमे से कई लोगों ने GB WhatsApp को इस्तेमाल तो किया ही होगा नही तो उसके बारे में सुना तो जरूर होगा, और अगर आप GB WhatsApp को अपने मोबाइल में Messaging ओर Chatting के लिए इस्तेमाल करते हैं तो अपने यह तो सोचा ही होगा कि इसको इस्तेमाल करने से कोई नुकसान तो नही होगा और अगर होगा भी तो क्या होगा क्या आपका डाटा चोरी हो जाएगा यह आपकी पर्सनल जानकारी लीक हो जाएगी।

    वैसे तो GB WhatsApp में आपको कई सारे मजेदार features देखने को मिल जाते है जो आपको Original WhatsApp की ऍप्लिकेशन्स में नही मिलती है लेकिन इसको इस्तेमाल करने से आपको कुछ नुकसान भी हो सकते है, आइये आपको बताते हैं क्या होते है GB WhatsApp को इस्तेमाल करने के नुकसान।


    नुकसान जानने से पहले जान लेते हैं: GB WhatsApp क्या होता है? और GB WhatsApp के फायदे क्या होते है?


    GB WhatsApp क्या होता है और इसके क्या फायदे हैं?



    दोस्तों हम आपको बता दें की GB WhatsApp एक Modified Version है Original WhatsApp का इसमे आपको Original WhatsApp से ज्यादा Features देखने को मिलते जैसे आप इसमे Theme का रंग बदल सकते है Auto Reply को सेट कर सकते है जिसे आपका मैसेज खुद ब खुद सेंड हों जाएगा, साथ मे आप इसमे Fonts को भी बदल सकते है, और किसी के भी status को directly डाउनलोड कर के save कर सकते हैं। वैसे तो इसमे ओर भी बहुत से मजेदार features है जिसको आप इस्तेमाल कर सकते है। इसको इस्तेमाल करने के फायदों की तो बात हमने कर ली अब आइये बात करते हैं GB WhatsApp को इस्तेमाल करने के नुकसानों के ऊपर।


    GB WhatsApp को इस्तेमाल करने के क्या नुकसान है | Disadvantages of using GB WhatsApp


    दोस्तों GB WhatsApp को इस्तेमाल करने के जितने फायदे हैं उसे ज्यादा उसको इस्तेमाल करने के नुकसान है, अगर आप GB WhatsApp को इस्तेमाल करते हैं तो आपको उसको इस्तेमाल करना बंद कर देना होगा नही तो आप बहुत सी मुस्किलो में फस सकते है और बाद में आप ही को दिकत होगी आइये आपको बताते है GB WhatsApp इस्तेमाल करने के कुछ नुकसान…


    Privacy से जुड़ी आ सकती हैं समस्याएं | Privacy Related Issue on GB WhatsApp


    अगर आप GB WhatsApp को इस्तेमाल करते हैं तो आपको Privacy से जुड़ी समस्या देखने को मील सकती है क्योंकि WhatsApp का यह Modified Version आपको Third Party Developers के द्वारा बनाया गया है जिसे आपके Personal और Private डाटा पर खतरा आ सकता है और साथ मे WhatsApp ने यह भी कहा है की अगर आप GB WhatsApp का उपयोग करते हैं तो आपके Personal Data के चोरी होने का खतरा हो सकता है।


    वैसे तो बहुत से लोगों को यह बात से फर्क नही पड़ता कि उनको डाटा चोरी हो रहा है और अगर उनको यह पता भी हो तो वो सोचते हैं की उनका डाटा लेकर कोई क्या ही कर लेगा लेकिन यह सोच गलत है, आपका डाटा आपका नही आपके देश का डाटा है, इस लिए में भी आपको सलाह देता हूँ कि GB WhatsApp को इस्तेमाल न करे।


    GB WhatsApp से हो सकता है Account Ban | WhatsApp Account Can Ban


    दोस्तों अगर आप GB WhatsApp इस्तेमाल करते हैं तो इसको इस्तेमाल करना छोड़ दे और अपना Account फ़ौरन Delete कर दे क्योंकि WhatsApp ने हाल में आइये रिपोर्ट में कहा है कि अगर कोई यूजर GB WhatsApp का इस्तेमाल करता है और उसे Normal Users को मैसेज ओर चैट करता है तो उसका Account Permanently Ban हो सकता है, अगर आपको अपना account ban नही करवाना है तो आज ही GB WhatsApp को uninstall कर दे।


    GB WhatsApp Play Store द्वारा Verified नही है


    दोस्तों कोई भी App जब आप उसको Play Store से डाउनलोड करते हैं तो वह verified होता है लेकिन GB WhatsApp आपको Play Store पर देखने को नही मिलता है इसका मुख्य कारण Google की Policy को Violate करना है जिसे आपको यह App Play Store पर देखने को नही मिलती है।


    Malware ओर Virus का खतरा हो सकता है | Using GB WhatsApp can cause Virus and Malware attack


    दोस्तों GB WhatsApp का कोई official source नही है और इसके कई modified version आपको गूगल पर डाउनलोड करने को मिलेंगे कर अगर आप इसको डाउनलोड करेंगे तो आपके फ़ोन में Malware अथवा Virus के आने का खतरा बन सकता है जिसे आपका Phone का सॉफ्टवेयर Destroy हो सकता है या फर आप Bootloop में फस सकते है।


    GB WhatsApp में Messages ओर Chats Safe नही होता है


    दोस्तों अगर आप GB WhatsApp से मैसेज भेजते है यह चैट करते हैं तो उस मैसेज का Encrypted न होने का खतरा हो सकते है क्योंकि जैसे ही आप Message Send करते है वह WhatsApp के server से पहले किसी अन्य Server पर जाता है जिसे आपके Messages ओर Chats को किसी अन्य व्यक्ति द्वारा पढ़े जाने का खतरा हो सकता है।


    Video Call और Voice Call में आ सकता है खतरा


    GB WhatsApp को इस्तेमाल कर के अगर आप Video Call या Voice Call करते हैं तो आपकी Private बातों का किसी अन्य की द्वारा सुना यह देख जा सकते है क्योंकि WhatsApp में कॉल्स End To End Encrypted होती है सिक मतलब वह कॉल्स कोई और नही सुन सकता है लेकिन GB WhatsApp में आपको इतनी Security नही मिलती है क्योंकि इसका server अलग होता है।


    GB WhatsApp से दूसरे Users को भी सो सकता है खतरा


    अगर आप GB WhatsApp को इस्तेमाल कर के Groups बनाते है और उसमें Normal WhatsApp यूज़र्स को add करते है तो उसे उनकी भी Privacy को खतरा आ कसता है ओर उनका भी Private Data चोरी हो सकता है ऐसा WhatsApp के Officials का कहना है।


    आज हमने क्या जाना :-


    ( आज के यह आर्टिकल में हमने सीखा की आपको GB WhatsApp का इस्तेमाल क्यों नही करना चाहिए और अगर आप इसको इस्तेमाल करते हैं तो आपको किन-किन चीजो से खतरा हो सकता है है साथ मे हमने यह भी सीखा की GB WhatsApp में आपको Privacy से जुड़ी समस्याएँ आ सकती है और आपका डाटा कैसे चोरी हो।सकता है। )

    यह भी पढे :-

    WhatsApp Chats और Media File एक फ़ोन से दूसरे फ़ोन में कैसे Transfer करे?


    Mobile की Charging Speed कैसे चेक करते हैं? | How To Check Mobile Charging Speed? 


    4G Plus या Carrier Aggregation क्या होता है ? | 4G+ के क्या फायदे होते हैं ? 


    Google Chrome मे Ads को कैसे ब्लॉक करे? 



    Post a Comment

    Post a Comment