-->
Gy3ZRPV8SYZ53gDjSFGpi7ej1KCaPY791pMbjB9m
Bookmark

Windows 10 कैसे डाउनलोड करे कंप्यूटर या लैपटॉप में? || Windows 7 और 8 से सीधा Windows 10 पर

Windows 10 कैसे डाउनलोड करे? दोस्तो, अगर आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में कोई पुराना Windows का वर्शन इस्तेमाल कर रहे है और अगर आपको उसको अपडेट कर के Windows 10 को इस्तेमाल करना है तो आप कैसे उसको कैसे डाउनलोड कर सकते है आइए बताते है.

Windows 10 क्या है?


माइक्रोसॉफ्ट ने 29 जुलाई 2015 को अपना एक विंडोज का नया ओप्रेयटिंग सिस्टम लॉन्च किया था जिसका नाम Windows 10 है। इस वर्शन में आपको कई सारे लेटेस्ट फीचर देखने को मिलता है जैसे इसमे इनबिल्ट ड्राइवर्स का सपोर्ट देखने को मिलता था।


Windows 10 को बिना कंप्यूटर या लैपटॉप रिसेट किए कैसे डाउनलोड करे?


अगर आप Windows 7 या Windows 8 का वर्शन इस्तेमाल कर रहे है तो आप बिना अपने कंप्यूटर या लैपटॉप के डाटा को रिसेट किये Windows 10 पर जा सकते है और अपने विंडोज को अपडेट कर सकते है।


कैसे करे Windows 7 या Windows 8 को  Windows 10 पर अपडेट?


स्टेप 1 :- अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में Update Assistant नाम का सॉफ्टवेयर इनस्टॉल करे यह सॉफ्टवेयर माइक्रोसॉफ्ट का ऑफिसियल सॉफ्टवेयर है।


स्टेप 2 :- जब अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में Update Assistant इनस्टॉल होंजाये तो उसके आइकॉन पर राइट क्लिक करे के उसको रन कर दे।


स्टेज 3 :- इसका बाद आपसे कुछ परमिशन मांगी जाएगी आपको उसे दे देना है और नेक्स्ट के ऑप्शन पर क्लिक करे।


(आपको बता दे कि Windows 10 को डायरेक्ट डाउनलोड ओर इन्सटाल करने में आपको 5 GB तक इंटरनेट Data का जरूरत पड़ेगा )


स्टेप 4 :- उसके बाद आपको Update Now का बटन दिखेगा उसपे क्लिक कर दे अब आपका विंडोज 10 डाउनलोड होना चालू हो जाएगा or डाउनलोड होने के बाद आपका कंप्युटर या लैपटॉप खुद ही रिस्टार्ट हो जाएगा (सावधान:-इस अपडेट की प्रक्रिया में आपको घंटो भी लग सकते है तो थोड़ा सब्र करे इस प्रोसेस के बीच मे कंप्युटर या लैपटॉप बंद न करे)


स्टेप 5 :- अब आपका कंप्यूटर या लैपटॉप Windows 10 पर बूट हो जाएगा और आपका सारा डेटा वैसे का वैसा ही रहेगा।


दोस्तो उमीद करता हूँ आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी !नमस्कार


आधार कार्ड से कितने मोबाइल नंबर लिंक है कैसे पता कर ? Aadhar Card


कोविड वैक्सीनशन सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड करे



related to:- how to update windows, windows 10 kaise update kre, windows 10 update process, how to update windows without data loss, windows 7 update to windows 10, windows 8 update to windows 10, windows 10 update to windows 11, how to install windows, windows update in hindi, windows kaise update kre bina formate kiye, windows update without format, windows 10 easy installation process, windows 10 update in Hindi, windows direct update, विंडोज 10 कसे डाउनलोड करावे,কিভাবে উইন্ডোজ 10 ডাউনলোড করতে,விண்டோஸ் 10 ஐ எவ்வாறு பதிவிறக்குவது

Post a Comment

Post a Comment