4G+ क्या होता है?
जब दो या दो से अधिक 4G बैंड्स आपस मे जुड़ जाते है तो उसे 4G+ कहते है, इसको एडवांस 4G के नाम से भी जाना जाता है। 4G+ का सपोर्ट आपके फ़ोन में होने अनिवार्य है अगर आपका फ़ोन 4G+ सपोर्ट नही करता तो आपके इसको इस्तेमाल नही कर पाएंगे।
4G+ किस फोन में सपोर्ट करता है?
जिन स्मार्टफोन्स में Carrier Aggregation यानी मल्टीप्ल बैंड्स को एक साथ जोड़ कर इस्तेमाल करने का सपोर्ट है बस उन ही स्मरफोन्स में आपको 4G+ का फीचर देखने को मिलेगा, आज कल 12 से 15 हज़ार तक वाले मोबाइल फ़ोन में आपको इसका सपोर्ट मिलना सुरु हो गया है।
4G+ के सिंगनल किस सिम में आते है?
दोस्तो आजकल सभी नेटवर्क प्रोवाइडर ज्यादा तर इलाक़ो में 4g+ सर्विस को दे रहे हैं जिसमे ज्यादा तादात तो Jio ओर Airtel की है। अगर आपको यह जान है कि की एरिया में 4g+ का सपोर्ट है और किस सिम कर्दम है तो अप्प कस्टमर केअर से पता कर सकते है यह वंहा जाकर भी आप नेटवर्क को के के कर सकते है।
4G+ के क्या फायदे होते है?
कैसे चेक करे कि आपका फ़ोन 4G+ सपोर्ट करता है या नही?
पहले तरीका :- अगर आपलोग यह चेक करना चाहते है कि आपके फ़ोन में 4G+ सिग्नल आ रहा है कि नही तो आप अपने स्टेटस बार मे सिम के नेटवर्क में 4g+ लिखा आ रहा है तो आपके फ़ोन में 4G+ का सपोर्ट है।
What is carrier aggregation | Jio 4g plus and Airtel 4g plus
दूसरा तरीका :- अगर आपको यह देखना है कि आपके फ़ोन में कुल कितने बैंड्स का सपोर्ट आ रहा है तो आप PlayStore से NetMonster नाम की application को दोलवनलोड कर के उसमे अपने सिम में आ रहे बैंड्स को चेक कर सकते है।
दोस्तो उमीद करता हूँ यह पोस्ट आपके कुछ कम आय होगा !धन्यवाद
---प्रथम चावल---
Post a Comment